सिर्फ इस एक बटन को करें ऑन,कार से गर्मी की हो जाएगी छुट्टी!

Zee News Desk
Jul 20, 2024

गर्मी

गर्मी के मौसम में जब भी आप कार स्टार्ट करते है और साथ AC भी चालू करते है.

AC

लेकिन क्या होता है कि AC चालू करने के बाद भी गर्मी होती है.

कूलिंग

आज हम अपनी इस स्टोरी में एक टिप्स देने जा रहे जिससे आपके कार की एसी तुरंत कूलिंग करने लगेगीं.

क्या करना होगा?

इसके लिए आपको कार के डैश बोर्ड में दिए गए बटनों को सही तरीके से समझना होगा.

AC बटन

आपने अपने कार में देखा होगा कि एसी बटन के पास दो बटन होते है.

जिसमें से एक बटन पर तीर का निशान कार के बाहर से अंदर की ओर आता है और दूसरे बटन में तीर का कार के अंदर ही है.

तीर का निशान

जिस बटन पर तीर का निशान बाहर से अंदर की ओर आ रहा है. इस बटन को दबाने से कार में बाहर की हवा अंदर आती है.

कार में एसी स्टार्ट करने के साथ अगर आप इस बटन को कुछ देर के लिए ऑन रखते है तो बाहर की हवा अंदर आ जाती है और अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाती है.

एयर-रीसर्क्युलेशन बटन

कुछ देर बाद जब गर्म हवा बाहर निकल जाए और कार कूल हो जाये तो ये बटन ऑफ कर दे. इस बटन को एयर-रीसर्क्युलेशन बटन कहते है.

VIEW ALL

Read Next Story